बिहार में बच्चा चोरी की अफवाह में घटनाएं आए दिन घट रही हैं। गया में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती को बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने पीट दिया। वहीं राजधानी पटना में साधु की पिटाई कर दी गई।
बिहार में बच्चा चोरी की अफवाह में हर दूसरे दिन पिटाई की घटनाएं घट रही हैं। गया में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती को बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने पीट दिया। वहीं पटना के धनरुआ प्रखंड में बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर एक साधु की पिटाई कर दी गई। शनिवार को बेगूसराय जिले में भीड़ ने क्षिप्त महिला को बांधकर पीटा, जबकि शुक्रवार को कटिहार में लोगों ने दो की पिटाई कर दी। बता दें कि पिछले तीन महीने में ऐसी 45 घटनाएं घटीं, जिसमें 50 से अधिक लोग पीटे गए या उन्हें बंधक बना लिया गया।
गया में जिले के फतेहपुर में एक मानिसक रूप से विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने बुरी तरह से पीट दिया। चिंताजनक हालत में युवती बेहतर इलाज के लिए एएनएमएमसीएच रेफर किया गया। व्यक्ति ने पहचान कर युवती के परिजनों को सूचना दी। युवती फतेहपुर थाना क्षेत्र के चपरी गांव की रहने वाली बताई गई है। शनिवार रात युवती घर से निकल गई और भटक कर कोसम्हार गांव पहुंच गई।
वहीं बेगूसराय के वाजितपुर में शनिवार को भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में विक्षिप्त महिला को बांधकर पीटा। पुलिस ने उसे छुड़ाया। वह अपना नाम भी नहीं बता पा रही है। वहीं, वैशाली के जहांगीरपुर पंचायत में बुधवार रात एक चोर ने घर में सो रहे महेंद्र भगत के बच्चे को चुराने की कोशिश की। हालांकि शोर मचाने पर चोर बच्चे को फेंककर भाग गए। वहीं, गुरुवार को पटेढ़ी बेलसर में बच्चा चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की पिटाई हुई।
कटिहार के कोढ़ा में भीख मांगने गए दो युवकों को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पीटा। सिमरी बख्तियारपुर निवासी दानी राठौर व नीतीश को कुछ लोगों ने बच्चा चोर समझकर पीटा। बाद में पुलिस जांच में दोनों भिखारी निकले। 10 सितंबर को आजमनगर के एक गांव में बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने बंगाल के मालदा से आए 5-6 लोगों को बंधक बना लिया। वहीं, बांका जिले में बच्चा चोर के आरोप में एक महिला एवं पुरुष की पिटाई कर दी गई।
गया के वजीरगंज में चार दिनों में तीन की पिटाई हुई। पटना में 25 जून को एक बच्ची को चुराने का मामला सामने आया था। मुजफ्फरपुर में बच्चा चोरी के संदेह में मारपीट की आठ घटनाएं हो चुकी हैं। सीतामढ़ी में 9 व शिवहर में एक घटना हुई है। पूर्वी चंपारण में दो महिलाओं के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है। वहीं, पलनवा थाने के कलिकापुर में भीड़ ने एक अधेड़ की बच्चा चोरी के प्रयास के आरोप में पीट-पीट कर मार डाला। पश्चिम चंपारण में छह जबकि समस्तीपुर जिले में पांच घटनाएं हो चुकी हैं।