बिहार के बक्सर में शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने का मामला समाने आया है. आरपीएफ जवान रंजीत मिश्रा पर एक युवती ने यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. लंबे समय से न्याय के लिए भटक रही पीड़िता ने महिला थानाध्यक्ष पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए,
बिहार के डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई है. जिसके बाद बक्सर पुलिस आरपीएफ जवान को गिरफ्तार करने के लिए आंध्रप्रदेश जाने की तैयारी कर रही है. पीड़िता ने बताया कि लगतार महिला थाना का चक्कर लगाए जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं किया जा रहा था. कभी गार्जियन को लेकर आने की बात कही जा रही थी तो कभी 25 हजार रुपए की डिमांड.
वहां पदस्थापित महिला कांस्टेबल ने मामला सुलझाने में सहयोग नहीं किया. जिसके बाद बक्सर पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह से मिलकर न्याय के लिए गुहार लगाई तो एसपी ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. उसके बाद भी कई दिनों तक टालमटोल करने के बाद एफआईआर दर्ज किया गया.
पीड़िता ने बताया कि अब महिला थाना अध्यक्ष के द्वारा दूसरे लड़के से शादी करने के लिए मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है. हार-थककर डीजीपी से मुलाकात की. उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हालांकि डीजीपी ने आरपीएफ जवान पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
इस मामले में पीड़िता द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर सफाई देते हुए महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि- ‘आरोपी बेबुनियाद है. मेडिकल कराने के बाद जांच में विलंब हुई है. आरपीएफ जवान को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर बक्सर लाने की तैयारी पुलिस कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.’
आरपीएफ जवान की गिरफ्तारी में पुलिस की लापरवाही को लेकर जब एसपी नीरज कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि- ‘आरपीएफ जवान की गिरफ्तारी का आदेश जारी हो गया है. हर हाल में आरोपी जवान की गिरफ्तारी होगी. पुलिस इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली है. वर्तमान में आरोपी जवान आंध्र प्रदेश में पदस्थापित है. सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है.’