बिहार के कटिहार रेलवे जंक्शन पर एक भिखारी ने आरपीएफ जवान के हाथ से लाठी छीनकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसने जवान को जमीन पर पटक-पटक कर मारा. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई.
कटिहार: बिहार के कटिहार रेलवे जंक्शन पर उस वक्त अजीबो गरीब स्थिति पैदा हो गई, जब एक भिखारी आरपीएफ के जवानों पर भारी पड़ गया. दरअसल भिखारी स्टेशन पर इधर-उधर घूम रहा था और थोड़ी देर बाद कचरा लाकर प्लेटफार्म पर फेंकने लगा. आरपीएफ के जवानों ने उसे रोकने की कोशिश की तो भिखारी ने जवान को ही उठाकर पटक दिया और उसके हाथ से लाठी छीनकर उसकी दनादन पिटाई शुरू कर दी.
भिखारी ने आरपीएफ जवान को उठाकर पटका: बताया जाता है कि कटिहार रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर-1 पर भिखारी कहीं से आकर इधर- उधर कर रहा था. जिस जगह वह भिखारी घूम रहा था, वह मुख्य प्रवेश द्वार था और थोड़े देर बाद वह भिखारी प्लेटफार्म पर आसपास के कचरा फैलाने लगा. स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवानों की नजर उसपर जैसे पड़ी , उसने उसे ऐसा करने से रोका. जवानों की यह मनाही भिखारी को नागवार गुजरी और उसने आव देखा ना ताव और झट से खड़ा होकर सामने खड़े जवान की लाठी छीनकर उसपर दनादन तीन चार लाठियां बरसा डाली और उसे उठाकर पटक दिया.
जवानों ने भिखारी की लात-घूंसों से की पिटाई: अचानक हुए हमले के लिए आरपीएफ जवान भी तैयार नहीं थे और वह बचाव में अपने अन्य साथियों को आवाज देने लगे. आवाज सुनकर सभी जवान बचाव में दौड़े. सभी जवानों को पूरा माजरा समझने में देर नहीं लगी. फिर क्या था आरपीएफ जवानों ने पहले अपने साथी को उक्त भिखारी के चंगुल से छुड़ाया और फिर उसका लाठी- डंडों और लात घूंसों से जमकर पिटाई कर डाली. यह सब इतना अचानक हुआ कि कोई भिखारी की इस हरकत का अंदाजा भी नहीं लगा पाया था. किसी तरह भिखारी को स्टेशन से बाहर खदेड़ा गया और तब जाकर मामला शांत हुआ.
भिखारियों का शरणस्थली बनता जा रहा कटिहार रेलवे जंक्शन: कटिहार रेलवे जंक्शन भिखारियों का शरणस्थली बनता जा रहा है. शरणस्थली बनने के पीछे की वजह यहां प्रतिदिन आने वाले हजारों यात्रियों की भीड़ है जो इस यतीम और लाचार लोगों पर रहम खाकर इन्हें कुछ मदद करते हैं लेकिन यात्रियों के रहम के आड़ में पलकर भिखारी अब कानून को ही हाथों में लेने लगे हैं. ऐसे में जरूरत है कि जल्द से जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाए. कटिहार रेलवे जंक्शन को भिखारियों की शरणस्थली बनने से रोकने की सख्त जरूरत है.