कटिहार । उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अंतर्गत बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेल खंड पर रूदौली-बड़ागांव-देवराकोट-सोहावल स्टेशन के बीच दोहरीकरण एवं प्री-नन इंटरलॉकिंग एवं इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन में बदलाव किया गया है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अमृतसर से 7 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी जंक्शन के रास्ते चलाई जायेगी। किशनगंज से 2, 4, 7 एवं 9 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 15715 किशगनंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

उन्होंने बताया कि अजमेर से 3,4 एवं छह अप्रैल को प्रस्थान करने वाले 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। उदयपुर सिटी से 3 अप्रैल को प्रस्थान करने वाले 9615 उदयपुर सिटी -कामाख्या एक्सप्रेस बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

उन्होंने बताया कि गुवाहाटी से 7 अप्रैल को प्रस्थान करने वाले ट्रेन संख्या 15735 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते, ओखा से 3 अप्रैल को प्रस्थान करने वाले ट्रेन संख्या 15636 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते, गांधी धाम से 8 अप्रैल को प्रस्थान करने वाले 15667 गांधीधाम -कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते, कामाख्या से 5 अप्रैल को प्रस्थान करने वाले 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाराणसी -प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *