क्या रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में खेलेंगे?’ सामान्य तौर पर कोच गौतम गंभीर का सीधा जवाब होता, हां। मगर गुरुवार को प्री मैच कॉन्फ्रेंस में गंभीर बोले- पिच देखकर अंतिम एकादश चुनेंगे। इस अस्पष्ट जवाब ने संकेत दे दिए कि कप्तान रोहित ड्रॉप हो सकते हैं। इसका मतलब होगा, जसप्रीत बुमराह कमान संभालेंगे।
यदि आउट ऑफ फॉर्म रोहित बाहर बैठे तो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा जब कोई कप्तान अंतिम एकादश से बाहर होगा। रोहित मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नहीं आए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित की कप्तानी और बल्लेबाजी पर सवाल उठे हैं। उन्होंने पांच पारियों में 31 रन बनाए हैं। गंभीर ने स्पष्ट किया कि टीम में रहने का एकमात्र मापदंड प्रदर्शन है