पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने जान की परवाह किए बगैर साहस का परिचय देते हुए तीन लुटेरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. लुटेरों की गोली से तीन ग्रामीण घायल हो गए हैं.

पटना : पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव में ड्यूटी कर घर लौट रहे युवक को रास्ते में अपराधियों ने हथियारों का भय दिखाकर लूट लिया. जब युवक ने अपने पर्स से 20 हजार रुपये लूटे जाने का विरोध किया तो लुटेरों ने उसके पैर में गोली मार दी.

तीन ग्रामीण घायल: इस घटना को देखकर ग्रामीण उग्र हो गए और लुटेरों को पीछा किया. लुटेरे ग्रामीणों से खुद को घिरता देख ग्रामीणों पर ही गोली चलाने लगे. इसमें तीन ग्रामीण घायल हो गए. इससे ग्रामीण और उग्र हो गए और छह लुटेरों में से तीन लुटेरों को मौके पर ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

लुटेरों की बाइक में आग लगा दी : ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर था. उन्होंने लुटेरों की बाइक में आग लगा दी. इसके साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस से लुटेरों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की. यहां यह बताना जरूरी है कि पूरे बिहार में लूट की घटनाएं कम नहीं हो रही है. लगातार अपराधी इस तरह की वारदात को अंजाम देते नजर आते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *