अब विश्वविद्यालय में बाढ़ के समय पानी आ जाने से कार्य नहीं होंगे बाधित
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में बाढ़ के पानी आ जाने से कई महीनों विश्वविद्यालय का कार्य बाधित हो जाता है । यहां तक की नाव चलाने की नौबत आ जाती है।बाढ़ के कारण विश्वविद्यालय का कार्य बाधित ना हो उसके लिए एक पहल की गई है।
विश्वविद्यालय के सड़कों को मिट्टी डालकर ऊंचा किया जा रहा है ।यह मिट्टी स्मार्ट सिटी के तहत भैरवा तालाब से निकाली गई मिट्टी को विश्वविद्यालय के रास्ते को ऊंचा करने के कार्य में लगाया जा रहा है। यह जानकारी सीनेट के सदस्य मुजफ्फर अहमद ने दी। उम्मीद है हद तक बाढ़ के समय जो परेशानियां विश्वविद्यालय को झेलनी पड़ती थी शायद उसमें कुछ कमी आ सके।