सहरसा जिला जहाँ कोशी के विकास पुत्र कहे जाने वाले माननीय सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना -111के लिये वर्ष 2022 23 के आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत पथों के उननयन हेतु अनुशंसा की है


उन्होंने बताया कि सांसदीय छेत्र मधेपुरा जिला अन्तर्गत सहरसा जिला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 111 के लिये वर्ष 2022- 23 में स्वीकृती हेतु पथों के उन्नयन/ मजबूतीकरण/ चौड़ीकरण/की अनुशंसा की है।

उन्होंने बताया रोड न.17 से विरजेन भाया कुन्दह के एन आर नवहट्टा से मुरादपुर विनोवा पथ तक मरम्मति करण होगा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *