भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राजद सांसद मनोज झा ने जिस तरह से नाम लेकर ठाकुर ( राजपूत) जाति का अपमान किया है,
उसके लिए पार्टी के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को क्षमा मांगनी चाहिए।
राजद नेता के इस बयान से यह भी साफ हो गया है कि ए टू जेड का दावा उसका झूठा है।
उन्होंने कहा कि मनोज झा ने राज्यसभा में नारी शक्ति वंदन (महिला आरक्षण ) विधेयक का विरोध करते हुए जो कविता पढ़ी, वह ठाकुर जाति के लोगों के प्रति दुराग्रह और अपमान से भरी थी।
राजद ने इससे पहले ठाकुर सहित सभी ऊंची जातियों के गरीबों को 10 आरक्षण देने के एनडीए सरकार के फैसले का कड़ा विरोध किया था।
राजद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को एक लोटा पानी कहकर अपमानित किया था।