भागलपुर। नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के हबीबपुर में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का केंद्रीय कार्यालय विधिवत रूप से उद्घाटित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय समर्थक मौजूद रहे। समारोह का माहौल पूरी तरह उत्साह और जोश से भरा रहा।
उद्घाटन कार्यक्रम का नेतृत्व नाथनगर विधानसभा से राजद प्रत्याशी *शेख जियाउल हसन* ने किया। उन्होंने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया और पार्टी ध्वज फहराया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।
अपने संबोधन में शेख जियाउल हसन ने कहा कि *राजद का यह कार्यालय केवल राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र नहीं होगा, बल्कि जनता की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान का मंच बनेगा।* उन्होंने कहा कि “हमारा मुकाबला किसी दल या व्यक्ति से नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता के विश्वास से है। जनता का भरोसा ही हमारी असली ताकत है और हम इसी भरोसे के साथ विकास और सेवा की दिशा में काम करेंगे।”
उन्होंने कहा कि नाथनगर विधानसभा की जनता वर्षों से बुनियादी सुविधाओं, शिक्षा और रोजगार की कमी से जूझ रही है। राजद सत्ता में आने के बाद इन समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाएगा।
इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि नए कार्यालय के उद्घाटन से पार्टी की संगठनात्मक मजबूती को नई ऊर्जा मिली है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता और युवा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने आगामी चुनाव में राजद प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
उद्घाटन समारोह के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता और जनसेवा के संकल्प के साथ नारे लगाए — *“जनता का राज, राजद का काम”* और *“बदलाव की आवाज, शेख जियाउल हसन के साथ”।*
“`
