परिसदन में राजद नेता सह विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति भाई बिरेंद्र एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला के साथ उनका स्वागत किया गया। वहीं बिहार विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति के द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
वही विकास के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि कई जिलों का दौरा कर वह भागलपुर पहुंचे हैं और यहां भी अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास के कामों का रिपोर्ट लिया जाएगा। वही देखा जाएगा कि विकास के कार्य किस प्रकार से चल रहे हैं, और धीमी गति से चल रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया जाएगा। इसके साथ ही कार्यों की गुणवत्ता को भी देखा जाना है।
