बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची लगभग तैयार कर ली है। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने करीब 50 सीटों पर ऐसे नाम फाइनल कर लिए हैं जिनका टिकट मिलने की संभावना उच्च मानी जा रही है। सूची में कई वर्तमान विधायक, पूर्व मंत्री और संगठन से जुड़े सक्रिय नेताओं के नाम शामिल हैं।
राजद इस बार अपने पुराने जनाधार को मजबूत करने के साथ-साथ नई ऊर्जा को भी जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है। सूची में कई पारंपरिक गढ़ों के उम्मीदवार शामिल हैं, वहीं युवाओं और दूसरी पीढ़ी के नेताओं को भी मौका देने का मन बनाया गया है। कुछ सीटों पर परिवारवाद से जुड़े नेताओं को टिकट मिलने की भी संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार राघोपुर से तेजस्वी यादव, बख्तियारपुर से अनिरुद्ध यादव, मसौढ़ी से रेखा पासवान, परवत्ता से डॉ. संजीव कुमार, उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता और मोरवा से रणविजय साहू को टिकट मिलने के आसार हैं। इसके अलावा समस्तीपुर – अख्तरुल इस्लाम शाहीन, महुआ – मुकेश रौशन, धोरैया – भूदेव चौधरी, मुंगेर – अविनाश कुमार विद्यार्थी, महिषी – गौतम कृष्णा, झाझा – राजेंद्र प्रसाद और शेखपुरा – विजय कुमार संभावित उम्मीदवारों में शामिल हैं।
सूची में संदेश, कलगांव, शाहपुर, दिनारा, नोखा, डेहरी ऑन सोन, मखदूमपुर, ओबरा, रफीगंज, मधेपुरा, जोकीहाट, लौकहा, बहादुरगंज, बाजपट्टी, हिलसा, फतुहा, इस्लामपुर, एकमा, सिवान, रघुनाथपुर, कांटी, दरभंगा ग्रामीण, नरकटिया, बोधगया, इमामगंज, हायाघाट, मोहिउद्दीन नगर, पातेपुर, मढ़ौरा, सोनपुर, परसा और गरखा जैसी सीटों के नाम भी शामिल हैं।
पार्टी के कोर ग्रुप ने 50 से अधिक सीटों पर सहमति बना ली है, जबकि कुछ सीटों पर गठबंधन और स्थानीय परिस्थितियों के कारण नाम में मामूली बदलाव संभव है। आधिकारिक घोषणा जल्द ही होने की संभावना जताई जा रही है।
