राजद ने लोकसभा आम चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बूथ स्तरीय कमेटी मजबूत करने में दल जुट गया है।

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पार्टी के विधायकों, पूर्व प्रत्याशियों एवं जिलाध्यक्षों से रविवार को कहा कि सितंबर के अंत तक शत-प्रतिशत बूथ कमेटी का गठन करें।

रविवार को उपमुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास, 5 देशरत्न मार्ग में राजद के उत्तर बिहार के पांच प्रमंडलों तिरहुत, सारण, दरभंगा, कोसी एवं पूर्णिया के सभी जिलों के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की।

दो दिवसीय बैठक के पहले दिन रविवार को तेजस्वी ने सभी पार्टी नेताओं को सितंबर अंत तक शत-प्रतिशत बूथ कमेटियों का गठन करने को कहा।

निर्देश दिया कि जिन जिलों में किसी बूथ पर एक-दो सदस्य बनाए गए हैं अथवा एक भी सदस्य नहीं है, वहां बूथ कमेटी तुरंत बनाएं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में कभी भी लोकसभा चुनाव हो सकता है। विधायक अपने-अपने क्षेत्र में बूथ कमेटियों के गठन में राजद जिलाध्यक्ष को सहयोग करें।

संगठन में विधायक से ज्यादा महत्व जिलाध्यक्ष का है। उन्होंने प्रत्येक जिलाध्यक्ष से जिलावार बूथ कमेटियों की स्थिति की जानकारी ली।

बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी, प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष वृश्णि पटेल, अशोक सिंह, तनवीर हसन, प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव व विधायक रणविजय साहू, सभी प्रदेश प्रवक्ता व प्रमंडल प्रभारी महासचिव भी मौजूद थे।

सोमवार को दक्षिण बिहार के शेष चार प्रमंडलों के विधायकों, जिलाध्यक्षों एवं पूर्व प्रत्याशियों के साथ बैठक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *