भागलपुर के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन राजनीतिक माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया। महागठबंधन के राजद विधायक प्रत्याशी चंदन कुमार सिन्हा ने अपने हजारों समर्थकों के साथ जिला समाहरणालय पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया।
नामांकन के दौरान सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजे और घोड़े पर सवार समर्थकों ने “चंदन कुमार सिन्हा ज़िंदाबाद” और “राजद प्रत्याशी चंदन सिन्हा जीतेगा” के नारे लगाते हुए पूरे इलाके को उत्साह और जोश से भर दिया। नामांकन स्थल पर हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोगों की एकता भी देखने को मिली, जिन्होंने एकजुट होकर अपने प्रत्याशी का फूल-माला से भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर जदयू के पूर्व विधायक सुबोध राय भी उपस्थित रहे। उन्होंने चंदन कुमार सिन्हा को समर्थन देते हुए कहा कि सुल्तानगंज की जनता अब विकास और बदलाव चाहती है, और यह बदलाव चंदन सिन्हा के नेतृत्व में संभव है। साथ ही उन्होंने “विजय भव” कहकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।
राजद प्रत्याशी चंदन कुमार सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुल्तानगंज की जनता ने वर्षों से उपेक्षा झेली है। अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे — चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य या रोजगार की बात हो। उन्होंने कहा, “यह चुनाव आम जनता की आवाज़ का चुनाव है, और जनता के समर्थन से हमारी जीत तय है।”
इस दौरान मंच पर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव, नगर अध्यक्ष अफरोज आलम, मोहम्मद मेराज, मंज़ूर, विजय यादव, अनिरुद्ध यादव, राजद नेत्री डॉ. नैनिका और पूनम झा सहित हजारों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
पूरा सुल्तानगंज इलाका “राजद प्रत्याशी चंदन सिन्हा जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा और माहौल पूरी तरह चुनावी उत्साह में डूब गया।
