अगले माह होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो विधायकों — संगीता कुमारी (मोहनिया) और चेतन आनंद (शिवहर) — ने शुक्रवार को विधानमंडल से इस्तीफा दे दिया। दोनों नेताओं के जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दोनों विधायकों के इस्तीफे के बाद मोहनिया और शिवहर सीटें रिक्त हो गई हैं। फिलहाल दोनों विधायकों ने अपने इस्तीफे को लेकर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
गौरतलब है कि इस वर्ष की शुरुआत में जब जनता दल (यूनाइटेड) ने दोबारा राजग (NDA) में वापसी की थी, तब से ही संगीता कुमारी और चेतन आनंद विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सत्तापक्ष की बेंचों पर बैठते नजर आ रहे थे। इसके बाद राजद ने दोनों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की थी, जो अभी विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव के समक्ष लंबित है।
बिहार में आगामी चुनाव दो चरणों में होंगे — पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
इससे पहले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम तथा राजद विधायक भारत बिंद (भभुआ) ने भी अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। लगातार हो रहे इस्तीफों से चुनाव से पहले राज्य की सियासत में नई हलचल तेज हो गई है।
