सहरसा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा आम निर्वाचन:2025 के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी गठित कोषांगों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
प्रशिक्षण कोषांग से जानकारी दी गई कि मतदान केंद्र पर नियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों का प्रथम जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 12.10.25 से 16.10.25 तक आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित होगा—प्रथम पाली 10 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 2 बजे अपराह्न से 5 बजे तक। कार्यक्रम जिला स्कूल, सहरसा एवं अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक +2 विद्यालय, जेल कॉलोनी, सहरसा में आयोजित किए जाएंगे।
तिथिवार प्रशिक्षण का विवरण इस प्रकार है:
* **12.10.25:** दोनों स्थलों पर पीठासीन पदाधिकारी हेतु प्रशिक्षण।
* **13.10.25:** प्रथम पाली में पीठासीन पदाधिकारी एवं द्वितीय पाली में प्रथम मतदान पदाधिकारी प्रशिक्षण।
* **14.10.25:** दोनों पालियों में प्रथम मतदान पदाधिकारी प्रशिक्षण।
* **15.10.25:** दोनों पालियों में द्वितीय मतदान पदाधिकारी प्रशिक्षण।
* **16.10.25:** प्रथम पाली में जिला स्कूल में द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक में तृतीय मतदान पदाधिकारी प्रशिक्षण; द्वितीय पाली में दोनों स्थलों पर तृतीय मतदान पदाधिकारी प्रशिक्षण।
साथ ही, 15 एवं 16 अक्टूबर को CTE, सहरसा में मतगणना माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक हेतु प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित होगा। बैठक में स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को अन्य विभागों के सहयोग से और तेज़ी से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सभी अन्य कोषांगों को निर्धारित कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में सभी वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे और उन्होंने अपने-अपने कार्यों की स्थिति प्रस्तुत की।
