सहरसा जिला जहाँ ज़िलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला खनन टास्क फोर्स की समुचित बैठक आयोजित कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा , खनन विकास पदाधिकारी, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण,ग्रामीण कार्य विभाग, पी एच ई डी, एव अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
समीक्षात्मक बैठक के क्रम मे बताया गया कि विगत वितीय वर्ष में कार्य विभागों से खनन समाहरण से कुल 14 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई थी।बैठक मे जिलाधिकारी ने निदेश दिया गया कि सभी कार्य विभागों से खनन समाहरण की वसूली में तेजी लाई जाए। जुर्माना वसुली के संदर्भ में बताया गया कि 23.64 लाख रुपये की वसूली की गई है।
वही ज़िला अंतर्गत पकड़े गए 20 वाहनों से लगभग 25 लाख रुपये लंबित राशि की वसूली राज्य सात,नीलामी, अधिहरणवाद से सुनिश्चित करने के संदर्भ में ज़िलाधिकारी ने कहा कि उक्त वाद में कार्रवाई आरम्भ कर राज्य सात की राशि की शीघ्र वसूली की जाएगी।बैठक के दौरान शीघ्र राज्यसात की प्रक्रिया पूरी कर लम्बित राशि की वसूली का निर्देश दिया गया।अवैध खनन, प्रेषण, भंडारण एव परिवहन के विरुद्ध अभियान चला कर त्वरित कार्रवाई करने हेतु संबंधित विभागों तथा खनन, परिवहन , पुलिस विभागों को निदेश दिया गया।
