भागलपुर समाहरणालय परिसर के डीडीसी कार्यालय में डीडीसी प्रतिभा रानी के द्वारा जलजीबन हरियाली और मनरेगा को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया गया।उक्त बैठक में जल और हरियाली को संरक्षित करने को लेकर चर्चा किया गया।वही मनरेगा में चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई।
वही साथ ही साथ गोराडीह प्रखंड के मुरहन पंचायत में मनरेगा कार्य में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर बताया गया की इसका जांच रिपोर्ट आ चुका है इसमें उक्त भ्रष्टाचार में संलिप्त जन प्रतिनिधि के साथ साथ जितने भी कर्मी से लेकर अधिकारी तक संलिप्त है ।और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही। वही जगदीशपुर प्रखंड के बालुआचक पंचायत में 750 घरों में से 250 घर छत का होने के बाद भी उक्त घरवाले का नाम नियम के विरुद्ध जोड़कर सरकारी योजना का लाभ देने के मामले पर बताया की उक्त मामले में प्रधानमंत्री सहायक सहित अन्य कर्मी का जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।
वही हम आपको बतादे की कुछ माह पूर्व ही बलुआचक पंचायत के सरपंच के द्वारा छत वाले मकान वाले से आवास सहायक सहित अन्य अवैध उगाही का भी मामला प्रकाश में आया था।जिसको लेकर वर्तमान सरपंच के द्वारा कई अधिकारियो को भी लिखित शिकायत किया गया था। लेकिन अभी तक किसी भी तरह का अधिकारियो द्वारा न तो जांच किया गया है न ही कोई कार्यवाही की गई है।