सकुशल बरामदगी की लगाई गुहार

सहरसा जिला जहाँ पटुआहा निवासी आरएम कॉलेज के बीएड प्रोफेसर के पद पर पदस्थापित प्रोफ़ेसर दीप्ति प्रसाद बीते 22 सितंबर से गायब है. गायब प्रोफेसर की बरामदगी को लेकर बेटे अंशुल अभिलाष ने बैजनाथपुर ओपी में आवेदन देकर गुहार लगाई है.

पीड़ित के पुत्र अंशुल ने बताया कि उनकी मां बीते 22 सितंबर को सुबह 8:31 पर  पटुआह स्थित वास्तु विहार अपने घर से काले रंग की सूट पहन तैयार होकर घर से निकली थी.  साथ में एक लेडीस  बैग व पानी का बोतल भी लिया है. जिसकी पूरी तस्वीर घर में लगे सीसीटीवी में कैद है.

घर से निकलने के बाद मां का कोई अता पता नहीं चल सका है. 22 सितंबर की शाम तक वापस घर नहीं लौटने पर 23 तारीख को मां के गुमशुदगी को लेकर सदर थाना पहुंच आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाई गई. दिए गए आवेदन पर मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर मां का मोबाइल खगड़िया के सरोना के पास का ट्रेस मिला है.

जिसके बाद सदर थाना द्वारा मामले को लेकर बैजनाथपुर पहुंच आवेदन देकर मामला दर्ज कराने को कहा गया. जिसके बाद बैजनाथपुर पहुंच आवेदन देकर मामला दर्ज करा सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई गई है. बता दें कि गायब हुई प्रोफेसर दीप्ति प्रसाद के पति प्रोफेसर मनोरंजन प्रसाद बीएनएमयू मधेपुरा वाणिज्य महाविद्यालय में व्याख्याता के पद पर पदस्थापित हैं. गायब हुए प्रोफेसर दीप्ति प्रसाद के बेटे अंशुल ने बताया कि बीते एक सप्ताह से मां की खोजबीन की जा रही है. लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *