लगातार दो दिनों तक बारिश के बाद गुरुवार को हल्की धूप के साथ मौसम साफ रहा, लेकिन उमस वाली गर्मी से राहत रही।
बुधवार की अपेक्षा अधिकतम तापमान एक डिग्री की गिरावट के साथ 34.4 रहा।
वहीं न्यूनतम तापमान करीब 0.5 डिग्री बढ़कर 24 डिग्री हो गया।
6.4 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पूर्वा हवा ने लोगों को राहत दी।
बीएयू के मौसम विज्ञानी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि 9 से 11 सितम्बर के बीच भागलपुर में आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे।
इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान पूवीद हवा चल सकती है।