मुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार के ऐतिहासिक लंगट सिंह कॉलेज परिसर में रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना एक युवक को भारी पड़ गया. दरअसल कुंदन राय के आईडी से एक रील बनाकर शेयर किया गया था जिसमे ऐतिहासिक लंगट सिंह कॉलेज से एक युवक निकलता हुआ दिखता है, उसके बैक ग्राउंड में कॉलेज का आचार्य जेबी कृपलानी सभागार का बोर्ड भी लगा है. इस वीडियो में उसने अश्लील और गन्दी बातें की हैं और गालियों का भी उपयोग किया है. उसका ये रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक करीब 9 मिलियन लोग देख चुके हैं.
युवक के इस हरकत से कॉलेज प्रशासन गुस्से में है. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ ओमप्रकाश राय ने बताया कि कॉलेज की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है. उक्त युवक के खिलाफ विश्वविद्यालय थाना में मामला दर्ज कराया गया है. आवेदन में इस बात का जिक्र किया गया है कि उक्त युवक ने वीडियो के माध्यम से कॉलेज की परीक्षा प्रणाली और शिक्षण व्यवस्था पर गंदे और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया है, जिससे कॉलेज के स्टाफ और छात्र एवं पूर्ववर्ती छात्र आहत हुए हैं. आवेदन में लिखा गया हैं कि इस वीडियो से कॉलेज की छवि पूरे भारत में धूमिल हुई हैं.
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के ऐतिहासिक लंगट सिंह कॉलेज कैम्पस में बनाया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर अबतक इस वीडियो को 9 मिलियन से भी अधिक लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में गंदे शब्द और कॉलेज बैक ग्राउंड पर बनाए जाने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई हैं. मामले को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ ओमप्रकाश राय ने नगर डीएसपी राघव दयाल से भी बात की है.