स्वास्थ्य विभाग में 41 हजार 755 रिक्त पदों पर शीघ्र ही बहाली होगी। इस संबंध में नियुक्ति करने वाली संस्थाओं को अधियाचना भेजी जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न प्रशाखाओं से एकत्र की गई रिक्तियों की कुल संख्या 43 हजार 838 है।

विभिन्न प्रशाखाओं द्वारा 41 हजार 755 पदों पर नियुक्ति के लिए संबंधित आयोगों को अधियाचनाएं भेज दी गई हैं। इनमें बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से 69, बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से 1943, बिहार तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से 36 हजार 186, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के माध्यम से 2537 रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विभागीय स्वास्थ्य योजनाओं एवं विषयों की प्रगति एवं क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा के बाद ये जानकारी दी। कहा कि जल्द ही इन सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति का निर्देश दिया गया है।

स्लम में चिकित्सकीय सुविधाओं की कार्ययोजना बनेगी

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने शहरी क्षेत्र में वंचित वर्ग के लिए स्वास्थ्य सुविधा हेतु कार्ययोजना बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के स्लम एरिया में रहने वाली आबादी को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने में सहायता मिले। इस हेतु कार्ययोजना तैयार करें। साथ ही, आयुष चिकित्सकों की लंबित वेतन भुगतान में तेजी लाने का अधिकारियों को निर्देश दिया। वहीं, 100 बेड वाले शिशु अस्पताल की मंजूरी देने हेतु प्रस्ताव तैयार करने को लेकर भी विमर्श किया। वहीं, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के जेनरेटर के लिए ईंधन की उपलब्धता में कमी न आए इस हेतु भी खास निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *