गंगा जमुनी तहजीब का मिशाल कायम हुआ कायम परबत्ती भागलपुर में
भागलपुर, दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर परवत्ती इलाका देर रात पूरा तनावपूर्ण माहौल में तब्दील हो गया था ,पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी बन गया था lवहीं एसएसपी बाबूराम ने सद्भाव बनाए रखने की लोगों से अपील करते दिखेl वहीं आज शांति समिति की बैठक ततारपुर थाने में की गई, वहीं दोनों पक्षों को बुलाकर प्रशासन के द्वारा मेल कराया गयाl
और आगे से कभी ऐसी घटना ना हो यह भी कहा गया l वहीं बाबुल खान ने हाथ जोड़कर माफी मांगा और आगे से ऐसी घटना नहीं होगी इसकी जिम्मेवारी उन्होंने ली l वही दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बैर भाव को भूलते हुए समाज में गंगा जमुनी तहजीब को चरितार्थ किया l
वही लॉ ऐंड ऑर्डर डीएसपी गौरव कुमार ने लोगों से अपील की कि अपना देश धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है इसमें गंगा जमुनी तहजीब पर कई उदाहरण है जो आज चरितार्थ होते दिखा उन्होंने कहा हमारी अपील है कि आने वाले होली और सब ए बरात को सभी भाई मिलकर एकता सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएंl किसी तरह की भ्रांतियां लोगों में ना फैलाएं और गलत भ्रांति फैलाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा भी दी जायगी l अभी सब कुछ सामान्य है l