इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मंगलवार(9 मई) को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी की 6 विकेट से पटखनी दे दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
इसके बाद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने गेंदें शेष रहते टीम को जीत दिला दी. मुंबई ने इतने 4 विकेट पर 200 रन बनाए. इस सीजन में मुंबई इंडियन की यह छठी जीत है और टीम इस जीत के साथ ही तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
मुंबई इंडियंस की बड़ी जीत में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली. सूर्या ने लगभग मैच जिता ही दिया था, लेकिन वह कुछ रन पहले ही 83 रनों के अपने निजी स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने 35 गेंदों की अपनी इस पारी में 7 चौके और 6 छक्के ठोके. इनके अलावा नेहल वढेरा ने भी कमाल की बल्लेबाजी की.
नेहल नाबाद 52 रनों की पारी खेलकर लौटे. ओपनिंग करने आए ईशान किशन ने भी मुंबई को तेज शुरुआत दिलाई. हालांकि, वह 42 रनों पर आउट हो गए. उन्होंने अपनी 21 गेंदों की पारी में 4 छक्के और 4 चौके जड़े. कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर सस्ते में पवैलियन लौटे. उन्होंने मात्र 7 रन बनाए.