आज जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा ह्रदय के आकार का बैलून के साथ कचहरी चौक से घंटाघर तक पैदल रैली किया गया जिसमें लोगों को बताया की इसमें जन्मजात हृदय रोग जिसमें बच्चों को के दिल में छेद रह जाता है है या उसका कनेक्शन उल्टा पुल्टा रहता है या कोई वाल्व सिकुड़ा रहता है। ऐसे बीमारियों से बच्चे का विकास रुक जाता है और बहुत सारे बच्चे मौत के शिकार हो जाते हैं। कुछ बिमारी तो समय के साथ ठीक हो जाते हैं लेकिन कुछ को ऑपरेशन के द्वारा ही ठीक किया जा सकता है जो काफी खर्चीला होता है ।

ऐसे जन्मजात बाल हृदय रोग के पहचान
एवम निदान हेतु मुफ्त मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है इसमें नारायणा सुपर स्पेशलिटी एवं रविंद्र नाथ टैगोर के शिशु ह्रदय रोग के सर्जन एवं फिजीशियन आएंगे और बच्चों का खुद से जांच करेगी जांच के उपरांत आवश्यकतानुसार उसे अर्जेंट एवं कम अर्जेंट में विभाजित कर आगे के ईलाज की रूप रेखा बनाई जाएगी। जिन बच्चों का इलाज ऑपरेशन के द्वारा ही संभव होगा उसका इलाज बिहार सरकार के स्वास्थ्य राहत कोष से इनके लिए राशी मुहैया कराई जाती है जिससे उन बच्चो का इलाज उक्त अस्पताल में या कहीं और की जा सकती है।

इसमें जीवन जागृति सोसाइटी एक कड़ी का काम करेगी माध्यम से ऑपरेशन में भी मरीजों का इसमें शुल्क ना के बराबर या बिल्कुल मुफ्त होगा संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा 2019में भी हम लोगों ने कैंप किया था और इसमें 36 बच्चों का मुफ्त ऑपरेशन कराया गया था और सारे बच्चे सकुशल है यह कैंप का स्थल ए बी सी अस्पताल बंसीटीकर बाईपास में दिनांक 23 7 2023 रविवार को सुबह 10:00 बजे से रखा गया है
संस्था के द्वारा दो नंबर ,9572205142,7004608126 जारी किया गया है जिससे वह अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन फोन से कर सकते हैं ।

अभिभावकों से उन्होंने अनुरोध किया की अपने साथ अपना आधार कार्ड जरूर लाएं इस कार्यक्रम में राकेश भाई अमित कुमार पांडे ,संगीता साह , प्रदीप झुनझुनवाला राजन सिंह,नीरज कुमार, पिंटू कुमार , सुनील सिंह हरिओम,रजनीश कुमार, अभिषेक कुमार,कुंदन कुमार ठाकुर ,सोनू कुमार, राज कुमार, गौतम कुमार राय, विश्वजीत कुमार, मृगेंद्र, संगम सौरभ ,दीपक कुमार सतपाल सिंह इत्यादि लोग शामिल थे
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260