सहरसा जिला जहाँ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह सहरसा पहुंचे जहां उन्होंने सर्किट हाउस में बीते दिनों पप्पू देव की हुई मौत मामले को लेकर उन्होंने प्रेसवार्ता की इस दौरान पुलिस प्रशासन लेकर पर आरोप लगाते हुए कई सवाल खड़ा किए।उन्होंने कहा कि पप्पू देव की मौत के बाद जिस तरह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया है उसको लेकर यह स्पष्ट है कि पप्पू देव की मौत हार्ट अटैक से नही बल्कि पुलिस कष्टडी में उसकी बरबर्ता पिटाई से हुई है।उन्होंने कहा कि पुलिस को लोग अपना रक्षक मानते हैं जब रक्षक ही भक्षक हो जाए तो फिर तो भगवान ही मालिक है।उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पप्पू देव की हत्या मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज के निगरानी या फिर सीबीआई से जाँच कराने की मांग की है।ताकि असल सच्चाई सबके सामने आ सके।
सहरसा से इन्द्र देव कि रिपोर्ट