राजू श्रीवास्तव की स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉकटरों ने उनकी हालत को नाजुक बताया है. उनका कहना है कि राजू श्रीवास्तव के ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया है. ऐसे में भागलपुर में उनके फैंस ने बूढ़ानाथ मन्दिर में शिवलिंग का जलाभिषेक किया है.
राजू श्रीवास्तव की स्थिति पिछले 10 दिनों से गंभीर बनी हुआ है. उनकी हालत पहले से ज्यादा खराब हुई है. एम्स से चिकित्सकों का कहना है कि उनके ब्रेन ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है. वो पूरी तरह से ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं. उनके मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने कहा कि आज सुबह डॉक्टरों ने सूचना दी है कि उनका ब्रेन काम नहीं कर रहा है. वो लगभग डेड की स्थिति में हैं. ऐसे में हम अब भगवान के भरोसे हैं. वो कोई चमत्कार करें. राजू श्रीवास्तव की ऐसी स्थिति में भागलपुर के बूढ़ानाथ मन्दिर में स्थानीय कलाकारों व युवाओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. वहीं राजू श्रीवास्तव के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.
जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो राजू श्रीवास्तव
भागलपुर के युवा कलाकार हाथ में श्रीवास्तव की तस्वीर लिए भोलेनाथ से बस एक ही विनती की देश को हंसाने वाले कलाकार को जल्द स्वस्थ करें. स्थानीय कलाकार विपुल दुबे ने कहा की राजू श्रीवास्तव हम सबके चहेते है अभी प्रार्थनाओं व दुआओं की जरूरत है. बाबा बूढ़ानाथ को जलाभिषेक करने आये है कि सबको हंसाने वाले कलाकार को जल्द स्वस्थ कर दें. बता दें कि राजू श्रीवास्तव अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें जिम के दौरान हॉर्ट अटैक आया था. राजू की सलामती के लिए पूरे देश में प्रार्थना और दुआ हो रही है.
राजू श्रीवास्तव के बारे में शेखर सुमन ने भी ट्वीट करके जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि राजू की हालत अभी भी क्रिटिकल बनी हुई है. देश के सबसे बेहतर न्यूरो सर्जन और डॉक्टर उनकी चिकित्सा में लगे हुए हैं. राजू श्रीवास्तव भी इस स्थिति से लड़ रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि हमारी दुआएं उनके काम आएगी. गौरतलब है कि इससे पहले उनकी मृत्यु की अफवाह भी फैल गयी थी. इसका उनकी पत्नी ने खंडन किया है.