भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने खुद को बिहार के सीएम पद का दावेदार घोषित कर दिया है। रूडी ने आज कहा कि 2025 में नीतीश-तेजस्वी से जो राजनैतिक लड़ाई होगी उसका नेतृत्व वे ही करेंगे। भाजपा सांसद ने कहा कि बिहार में किसी दूसरे में हिम्मत नहीं है कि वह नेतृत्व कर सके।
अपने संसदीय क्षेत्र छपरा के मढौरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रूडी ने कहा कि मैं गरीबों का नेता हूं। इस देश में गरीबों की चिंता या तो मैं करता हूं या दिल्ली में बैठा प्रधानमंत्री करता है। दो साल बाद बिहार में गरीबों की लड़ाई होने वाली है। उसका नेतृत्व मैं ही करूंगा मेरे अलावा किसी की हिम्मत नहीं है कि वो इस आंदोलन का नेतृत्व कर सके।
इस सभा में रूडी ने यह जता दिया कि वो 2025 के चुना में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। इससे पहले राजीव प्रताप रूडी ने पूरी बिहार की यात्रा करने का ऐलान किया था। वे हर जिला मुख्यालय में जाकर सभा कर रहे हैं। रूडी की सभाएं पार्टी के बैनर तले आयोजित नहीं की जा रही है। वे पार्टी के सामान्तर अपना अलग कार्यक्रम कर रहे हैं। उनकी सभाओं में बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो राजीव प्रताप रूडी जैसा हो के नारे लगाये जाते रहे हैं।
गौरतलब है कि बीजेपी यह ऐलान कर चुकि है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में वह मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित कर मैदान में उतरेगी। राजीव प्रताप रूडी पार्टी के सामने अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। आनंद मोहन की रिहाई प्रकरण में भी राजीव प्रताप रूडी ने पार्टी से अलग लाइन लेकर रिहाई का स्वागत किया था। रूडी ने हत्या के जुर्म में सजा काट रहे प्रभूनाथ सिंह की रिहाई की मांग की थी।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260
