अपने माता – पिता को रेल दुर्घटना में खो चुकी दस महीने की एक बच्ची को रेलवे ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी है।
पूरा मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है। रेलवे अधिकारी ने एक बयान जारी करते कहा हैं – पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में हुए दुघर्टना में माता – पिता का साया महज दस माह की बच्ची के ऊपर से उठ गया जिसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को मिली।
रेलवे अधिकारियों ने बैठक कर निर्णय लिया कि उस बच्ची को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी साथ ही पठन पाठन का खर्च रेलवे उठायेगी , 18 साल होने के बाद बच्ची रेलवे में काम करेंगी। रेलवे की इस प्रस्ताव की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।