एनआईए ने प्रतिबंधित पीएफआई से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की। बिहार के नौ जिलों के 12 सहित देशभर के 16 ठिकानों की तलाशी ली।
दरभंगा, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, शिवहर और सीवान के ठिकानों पर एनआईए ने संदिग्धों के परिजनों से पूछताछ भी की। वर्ष 2002 में दर्ज फुलवारी मामले में यह छापेमारी हुई है। इस दौरान एक लाख रुपये, बैंक खाते, मोबाइल, सिम, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए गए।
सीवान के नगर थाना क्षेत्र की पटवा टोली में एनआईए टीम ने मो. जोहरम के घर की गहन तलाशी ली। हालांकि, इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। परिजनों का कहना है कि एनआईए की टीम मो. जोहरम और उसके भतीजे को अपने साथ ले गयी। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
मुजफ्फरपुर में तीन की तलाश
मुजफ्फरपुर के कटरा के अनखौली गांव में सरपंच का चुनाव लड़ चुके साकिब समेत तीन युवकों की तलाश में पांच घंटे तक छापेमारी की गई। एनआईए ने साकिब के घर से बैंक खाते और अन्य दस्तावेज जब्त किए। साकिब के पिता नियाज अहमद और परिजनों से पूछताछ की। छापे के दौरान साकिब घर पर नहीं मिला। परवेज उर्फ जमा खान के घर भी एनआईए की टीम पहुंची। वहीं, एक अन्य युवक मारूफ अफदाल के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली।
पूर्वी चंपारण में चकिया के कुंअवा गांव में सज्जाद अंसारी के घर में छापेमारी कर आधार, पैन व अन्य कागजात अपने साथ ले गई। सज्जाद के भाई ने उसके दुबई में होने की बात बताई। इधर, मधुबनी के बाबूबरही के बरहारा गांव में स्व. अब्दुल्लाह के पुत्र शहाबुद्दीन की तलाश में आई टीम ने मां शकीला खातून, घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ की। उधर, यूपी के भदोही, रामपुर व गोवा और पंजाब के लुधियाना में भी संदिग्धों के ठिकानों पर छापे पड़े।
दरभंगा दंत चिकित्सक के घर को घंटों खंगाला
दरभंगा के शंकरपुर गांव में महबूब के घर तीन घंटे छापेमारी की। महबूब की मां से पूछताछ की और मोबाइल जब्त कर लिया। वहीं, लहेरियासराय के उर्दू मोहल्ले में दंत चिकित्सक डॉ. सारिक रजा के यहां भी दबिश दी। बहादुरपुर पीएचसी में तैनात डॉ. रजा के घर सुबह तीन से दोपहर एक बजे तक छापे पड़े। इस दौरान डॉ. रजा घर पर नहीं थे। परिजनों से पूछताछ की गई।
पूर्णिया और कटिहार में एनआईए का छापा
पीएफआई से नजदीकी को लेकर एनआईए की टीम ने मंगलवार की अहले सुबह चार बजे के करीब पूर्णिया, अररिया और कटिहार में छापेमारी की। दोनों जगहों से टीम ने लैपटॉप, मोबाइल, सीम, चिप और आधार कार्ड को जब्त कर अपने साथ ले गयी है। पूर्णिया में एनआईए की टीम कसबा थाना के मजगामा गांव में पहले से फरार मोहम्मद सुफियान आलम के घर पर छापेमारी की। कटिहार के रौतारा थाना क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी की गयी।