नगालैंड से जुड़े एके-47 तस्करी नेटवर्क को खंगालने के लिए एनआईए (राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी) ने बुधवार को बिहार में 12 स्थान समेत चार राज्यों में 17 स्थानों पर छापेमारी की। हाजीपुर में कोर्ट रोड, महुआ समेत 3 स्थानों के अलावा मुजफ्फरपुर में 5 तथा पूर्वी चंपारण के मधुबन में 1 जगह पर एक साथ दबिश की गई। उधर, नगालैंड में 3, हरियाणा में 1 और जम्मू कश्मीर में 1 स्थानों पर छापेमारी हुई।
मुजफ्फरपुर में मुखिया भोला राय के घर से 11 लाख 19 हजार नकद के अलावा बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन्हें जब्त कर जांच की जा रही है। सारण के परसा में भी एक ठिकाने पर छापेमारी हुई है। यहां से करीब 3 लाख कैश बरामद होने की सूचना है। इस तरह छापेमारी में कुल 14 लाख 19 हजार नकद बरामद हुआ है। कुछ अन्य स्थानों से भी लाखों कैश के अलावा प्वाइंट 315 की एक रायफल, 11 कारतूस, मोबाइल बैंक लेनदेन के कागजात समेत बड़ी संख्या में दस्तावेज मिले हैं। दो अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गई