नवादा ।

दिल्ली के सीमेंट कारोबारी से व्यवसाय के नाम पर 58 लाख की धोखाधड़ी मामले में नवादा व दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने रजौली व नालंदा के कतरी सराय थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान दो साइबर अपराधी पकड़े गये। दोनों के पास से एक करोड़ एक लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं। धोखाधड़ी में इस्तेमाल 16 मोबाइल भी मिले।

पुलिस ने कई अहम दस्तावेज भी जब्त किये हैं। पुलिस के मुताबिक इतनी बड़ी राशि साइबर अपराध से अर्जित किये गये थे। गिरफ्तार बदमाशों में नालंदा के कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरडीह गांव के स्व. जोधन भुईयां का पुत्र चंदन कुमार तथा छाछो बिगहा गांव के कपिलदेव सिंह का बेटा गोपाल कुमार शामिल हैं।

दिल्ली क्राइम ब्रांच की छह सदस्यीय टीम एसआई माधव के नेतृत्व में शनिवार को नवादा पहुंची। एसपी अम्ब्रीष राहुल से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सहयोग मांगा। फिर रजौली एसडीपीओ की देखरेख में शनिवार देर रात 12 बजे पुलिस टीम का गठन कर रजौली की जोगिया मारन पंचायत के तिलैया गांव स्थित चंदन की ससुराल से उसे गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान कमरे में 500 और सौ के नोट से भरा बैग मिला। बरामद राशि 97 लाख 50 हजार रुपये थी। उसकी निशानदेही पर छाछो बिगहा से गोपाल को पकड़ा और तीन लाख 50 हजार रुपये नगद बरामद किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *