बिहार के 12 जिलों में वाणिज्य-कर विभाग ने छापेमारी की।
गुरुवार को विभाग की ओर से गठित 27 अलग-अलग संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गयी।
टीम में कुल 81 पदाधिकारी शामिल थे।
पटाखा का व्यवसाय करने वाले वैसे 21 संदिग्ध व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी, जिनके द्वारा लाखों-करोड़ों में पटाखा की खरीद की गयी है, लेकिन काफी कम पटाखा की बिक्री दर्शायी गयी है।
विभाग की ओर से इस अभियान के अन्तर्गत कटिहार, मुजफ्फरपुर में तीन-तीन, दरभंगा, गया, पटना जिला, सीवान व पूर्णिया जिले में दो-दो एवं भागलपुर , नालन्दा , भोजपुर, सहरसा और वैशाली जिले में एक-एक, इस प्रकार कुल 21 व्यवसायियों के खिलाफ छापेमारी की की गयी।
शाम 6.45 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार 2 मामलों में कुल 89.4 लाख की राशि का बिक्री छिपाने का मामला पाया गया और 14 मामले में 8.57 करोड़ की राशि का माल जब्त किया गया है। एक मामले में व्यवसायी द्वारा कर के मद में 3 लाख का भुगतान भी किया गया।
सूचना मिलने तक विभागीय पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण की कार्रवाई देर शाम तक जारी थी। विभागीय आयुक्त ने बताया कि टैक्स में गड़बड़ी करने वाले पटाखा व्यवसायियों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है और आगे भी विभाग की कार्रवाई टैक्स में गड़बड़ी करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ जारी रहेगी।
आयुक्त ने करदाताओं से नियमित रूप से कर भुगतान करने की अपील की है।