अजिंक्य रहाणे ने अपने उन आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की टीम इंडिया में वापसी नामुमकिन बता रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रहाणे को भारतीय टीम में जगह मिली है, जिन्हें पिछले साल साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद से ही टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। श्रेयस अय्यर की इंजरी और सूर्या की खराब फॉर्म के चलते रहाणे के पास सुनहरा मौका था, जिसे उन्होंने आईपीएल में ताबड़तोड़ बैटिंग कर दोनों हाथों से बटोर लिया। याद हो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर होगा।

रहाणे को नजरअंदाज करना नामुमकिन था

34 साल के अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में काफी रन बनाए और आईपीएल 2023 में उनका फॉर्म तो गजब का है। इंग्लिश हालातों में खेलने का अनुभव भी रहाणे के पक्ष में गया। वैसे भी चयनकर्ताओं ने आईपीएल के दौरान ही उन्हें लाल गेंद से अभ्यास करने के लिए कह दिया था। रहाणे को सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में शामिल किया गया। वैसे भी सूर्या के पास टेस्ट क्रिकेट अनुभव नहीं है।

रहाणे 2.0 ने जमा दिया रंग
सात साल में पहली बार मैन ऑफ द मैच बने अजिंक्य रहाणे मौजूदा सीजन में कहर ढा रहे हैं। वह 99.05 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। रहाणे शुरुआती 10 गेंद में 162 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे है। यह इस सीजन सभी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के मुकाबले सबसे तेज है। दस गेंद खेलने के बाद उनका स्ट्राइक रेट 233 पहुंच जा रहा है और यहां भी वह सभी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के मुकाबले सबसे तेजी से रन बना रहे हैं। टी-20 क्रिकेट में रहाणे का करियर स्ट्राइक रेट महज 120.50 का रहा है। आईपीएल के पिछले तीन सीजन में भी उनका स्ट्राइक रेट कभी 105 के ऊपर नहीं गया। इस सीजन वह तहलका मचा रहे हैं।

भारत की टेस्ट टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *