आईएएस की लिखित परीक्षा से ज्यादा कठिन इंटरव्यू परीक्षा होती है. क्योंकि इसमें सवालों को इस तरह घुमाकर पूछा जाता है कि आपको जवाब देते हुए भी आ कंफ्यूज होंगे. इसका कारण होता है कि ये आपके दिमाग के आईक्यू लेवल को चेक करते हैं. इंटरव्यू के दौरान इस तरह के प्रश्न पूछते हैं कि अगर आपके सामने कोई विषम परिस्थिति आ जाती है तो आप उस समय उचित निर्णय ले पाएंगे.

सवालः तेंदुलकर समिति का गठन किसलिए किया गया था?
जवाबः कृषि उत्पादन मापने के लिए तेंदुलकर समिति का गठन किया गया है.

सवालः वो कौन सा ग्रह है जो देखने में आलू की तरह लगता है?
जवाबः हाउमिया जो कि एक माइनर ग्रह है.

सवालः वो कौन सा जीव है जो कभी भी बीमार नहीं पड़ता है?
जवाबः शार्क एक ऐसा जीव है जो कभी भी बीमार नहीं पड़ता है.

सवालः ऐसा कौन सा देश है जहां की लड़की से शादी करने पर लड़के को सरकारी नौकरी मिलती है?
जवाबः आइसलैंड की लड़की से शादी करने पर लड़के को सरकारी नौकरी मिलती है.

सवालः ऐसा कौन सा देश है जहां सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाबः नार्वे में हेमरफेस्ट शहर में 12 बजकर 43 मिनट पर रात होती है और 40 मिनट बाज सूरज वापस निकल आता है.

सवालः आखिर वो कौन सा देश है जहां पर भिखारियों को भीख मांगने के लिए लाइसेंस लेना होता है?
जवाबः स्वीडन स्थित एस्किलस्टूना शहर में भिखारियों को भीख मांगने के लिए लाइसेंस लेना होता है.

सवालः भारतीय रेलवे की स्थापना कब हुई थी?
जवाबः 16 अप्रैल, 1853 में भारतीय रेलवे की स्थापना हुई थी.

सवालः वो कौन सा पक्षी है जो उल्टा उड़ सकता है?
जवाबः हमिंग बर्ड

सवालः वो कौन सी चीज है जो एक औरत सबका लेती है मगर अपने पति का नहीं?
जवाबः नाम

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *