मुगलपुरा हुसैनाबाद में हजरत शाह हसन पीर बाबा के मजार पर होगा दो दिवसीय उर्स व कव्वाली का आयोजन

मुगलपुरा हुसैनाबाद में हजरत शाह हसन पीरबाबा की दरगाह पर उर्स व कव्वाली का आयोजन किया जा रहा है,इस कार्यक्रम का आयोजन 11 सितंबर और 12 सितंबर को होने वाला है । उसी को लेकर आज एक अहम बैठक रखी गई जिसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उर्श व कव्वाली के दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की ।

बताते चलें कि मुगलपुरा हुसैनाबाद के इस्तकबालया सेक्रेटरी मोहम्मद शमशेर आलम ने बताया की यह उर्स व कव्वाली का कार्यक्रम विगत 83 साल से हजरत शाह हसन पीर बाबा के मजार पर होता चला आ रहा है, यहां 83 साल से एकता का मिसाल कायम करते हुए सभी धर्मों के लोग कव्वाली में शिरकत करते हैं,

इस बार कव्वाली में चांद कादरी की प्रस्तुति होगी बताते चलें कि चांद कादरी पार्लियामेंट में भी कव्वाली गा चुके हैं और उनका मुकाबला अजीम नाजा कव्वाल जो मुंबई के रहने वाले हैं उनसे होगा । इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं क्योंकि यह दक्षिणी क्षेत्र में सबसे बड़ा उर्श व कव्वाली और मेले का आयोजन किया जाता है

वही साह जानीव उर्स कमेटी के मोहम्मद शेर खान ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को भी इस कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई है उन्होंने प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहने की बात कही है। आज के इस बैठक में शेरखान ,सऊद आलम, शमशेर आलम, जाहिद के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *