वरिष्ठ जदयू नेत्री व खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन का एकमात्र लक्ष्य भाजपा को केंद्र की गद्दी से उतारना है। प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह महत्वपूर्ण विषय नहीं है। लेकिन, पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी भावनाएं जाहिर करने का अधिकार है। कार्यकर्ता अपने नेता को सर्वोच्च पद पर देखना चाहता है।
हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण और सारी अच्छाइयां मौजूद हैं। जनभावना है कि नीतीश देश का नेतृत्व करें। लेशी सिंह मंगलवार को जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति के आमंत्रण पर रात्रिभोज में शिरकत करने दिल्ली गए थे जहां देश के प्रधानमंत्री सहित अन्य वैश्विक नेताओं से उनकी औपचारिक मुलाकात हुई।
इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक कयास लगाया जाना बिल्कुल उचित नहीं है। गृह मंत्रालय द्वारा लालू प्रसाद यादव पर सीबीआई जांच की अनुमति दिये जाने पर लेशी सिंह ने कहा कि भाजपा इंडिया गठबंधन से पूरी तरह घबराई हुई है। मौके पर मुख्यालय प्रभारी वासुदेव कुशवाहा भी उपस्थित थे।
