भागलपुर के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में इस बार चुनावी हवा का रुख बदलता नजर आ रहा है। स्थानीय मतदाताओं के बीच मौजूदा विधायक अली अशरफ सिद्दीकी के कामकाज को लेकर गहरा असंतोष दिखाई दे रहा है। लोगों का कहना है कि पिछले कार्यकाल में क्षेत्र के विकास कार्य ठप पड़ गए, सड़क, जलनिकासी और रोजगार जैसी मूलभूत समस्याओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे जनता में नाराजगी बढ़ी है।
ऐसे माहौल में लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी मिथुन यादव तेजी से लोगों का विश्वास जीतते नजर आ रहे हैं। युवा नेतृत्व, नई सोच और विकास के विज़न को लेकर वे लगातार जनता के बीच सक्रिय हैं। मिथुन यादव ने शुक्रवार को जगदीशपुर, बिहारीपुर, पुरानीसराय, भुहालपुर, नयानगर, मुरारपुर और फतेहपुर सहित कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया।
दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया और क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नाथनगर के युवाओं को रोजगार, किसानों को सुविधा और महिलाओं को सुरक्षा देना उनका मुख्य लक्ष्य है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस बार जनता “बदलाव” के मूड में है। कई मतदाताओं ने साफ कहा कि अबकी बार क्षेत्र को नए नेतृत्व की जरूरत है। जनता के बीच “परिवर्तन जरूरी है” का नारा जोर पकड़ रहा है और यही नारा नाथनगर की चुनावी पहचान बनता जा रहा है।
