सुल्तानगंज। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं के चयन को लेकर शुक्रवार को तीन वार्डों में आमसभा का आयोजन किया गया। यह आमसभा वार्ड संख्या 22, 25 और 26 में पार्षद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हुए और चयन प्रक्रिया में अपनी भागीदारी निभाई।

आमसभा में मौजूद रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. कुंदन भाई पटेल ने बताया कि निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदकों से आवेदन लिया गया है। प्राप्त आवेदनों की सूची तैयार कर आगे अनुमोदन हेतु सिविल सर्जन (सीएस) को भेजी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि चयन प्रक्रिया की अंतिम स्वीकृति सीएस द्वारा ही दी जाएगी। इस अवसर पर बीसीएम भी मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

स्थानीय लोगों ने आमसभा में अपनी राय रखते हुए आशा कार्यकर्ताओं की महत्ता पर चर्चा की। लोगों का कहना था कि आशा कार्यकर्ता ही स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी कड़ी हैं, जो गर्भवती महिलाओं की देखरेख से लेकर टीकाकरण और जनजागरूकता कार्यक्रम तक में अहम भूमिका निभाती हैं। इसलिए चयन प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्ष होनी चाहिए, ताकि योग्य उम्मीदवारों को अवसर मिल सके।

इधर, सुल्तानगंज प्रखंड में स्वास्थ्य प्रबंधक (बीएचएम) का पद लंबे समय से रिक्त है। इस कारण स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। प्रखंड स्तर पर योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि जल्द से जल्द प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक की नियुक्ति होनी चाहिए, ताकि विभागीय कार्य सुचारु रूप से चल सकें और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।

इस प्रकार, एक ओर जहां आशा कार्यकर्ताओं के चयन की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर बीएचएम पद खाली रहने से स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हो रही है, जिस पर विभाग को शीघ्र पहल करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *