कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर अब पथ परिवहन निगम प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। शुक्रवार को परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने तिलकामांझी स्थित सरकारी बस बस डीपो परिसर में पहुंच कर बिना मास्क के यात्रा करने वाले यात्रियों को गुलाब का फूल और मास्क भेंट किया। इस दौरान यात्रियों से मास्क पहन कर ही सफर करने की अपील की गई।
बिना मास्क अब यात्रियों को नहीं मिलेगा टिकट, पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बिना मास्क पहने यात्रियों को दिया गुलाब का फूल, बस डीपो परिसर में सभी को मास्क लगाने की दी गई हिदायत
क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। मास्क का इस्तेमाल कर आप न सिर्फ अपनी ङ्क्षजदगी बचा सकते हैं, बल्कि दूसरों की जिंदगी बचाने में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यात्री जिम्मेवार नागरिक की भूमिका का निर्वाह करें।
इसके बाद क्षेत्रीय परिवहन निगम ने टिकट काउंटर का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बिना मास्क पहने यात्री को टिकट नहीं दें। मास्क पहनने के बाद ही यात्रियों को बसों में सवार होने की अनुमति दी जाएगी। पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि मास्क के इस्तेमाल के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।