नालंदा जिले के राजगीर से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जहां पुलिस ने आर्केस्ट्रा के नाम पर चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर राजगीर थाना अध्यक्ष रमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धुरवा मोड़ स्थित आदित्य रेसिडेंसी होटल में छापेमारी की। इस दौरान होटल से 15 युवतियों और महिलाओं को मुक्त कराया गया, जबकि मौके से 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, पश्चिम बंगाल से युवतियों को आर्केस्ट्रा में काम दिलाने के नाम पर बुलाया जाता था। शुरुआत में उन्हें नाम मात्र की राशि दी जाती थी, लेकिन बाद में उन पर दबाव बनाकर जबरन देह व्यापार में धकेल दिया जाता था। यह पूरा रैकेट होटल के अंदर ही संचालित किया जा रहा था।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए राजगीर डीएसपी सुनील कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की। उन्होंने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि आदित्य रेसिडेंसी होटल में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। सूचना की पुष्टि के बाद छापेमारी की गई, जहां से देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ।
डीएसपी ने बताया कि मुक्त कराई गई सभी युवतियां और महिलाएं पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। पुलिस ने सभी को सुरक्षा में लेते हुए मेडिकल जांच के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेजा है। जांच के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। वहीं, गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। यह भी जांच की जा रही है कि इस गिरोह का तार किन-किन जिलों और राज्यों से जुड़ा है। साथ ही होटल प्रबंधन की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि मानव तस्करी और देह व्यापार जैसे अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे गोरखधंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
