होटल संचालक चकिया अहिरौलिया के शंभु गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके कमरे से किंग फिसर बियर का दो बोतल बरामद हुआ है. इसके अतिरिक्त नौ बाइक, दस मोबाइल व बड़ी संख्या में कंडोम का पैकेट भी मिला है.
मोतीहारी में देह व्यापार के धंधे के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. यहां चकिया अनुमंडल के मेहसी थाना क्षेत्र में एनएच 28 से सटे हरपुर नाग स्थित एक होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का खुलासा हुआ है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जीस के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने होटल संचालक सहित आपत्तिजनक स्थित में दस लड़की व लड़के को गिरफ्तार किया है.
नौ लोग पकड़े गये
चकिया एसडीपीओ संजय कुमार ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि हरपुर नाग स्थित पिंक होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है. इस सूचना के बाद टीम गठित कर मंगलवार को छापेमारी की गयी. होटल के ग्यारह कमरों की तलाशी ली गयी तो अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक स्थिति में लड़की व लड़का सहित नौ लोग पकड़े गये.
होटल संचालक भी गिरफ्तार
वहीं होटल संचालक चकिया अहिरौलिया के शंभु गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके कमरे से किंग फिसर बियर का दो बोतल बरामद हुआ है. इसके अतिरिक्त नौ बाइक, दस मोबाइल व बड़ी संख्या में कंडोम का पैकेट भी मिला है.
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लड़कों में रिंकी कुमार (मधुबन), अरबाज खान (विशंभरपुर), सुधीर कुमार (दिलमन छपरा), आर्यन उर्फ फैजल (रामडिहा), अरूण कुमार कुशवाहा (बांसघाट), आदित्य कुमार (पचपकड़ी), बिहान कुमार (बैशाहा), ब्रजेश कुमार (सिरसिया), संतोष कुमार (बैशाहा) व होटल संचालक शंभू गुप्ता शामिल है.
सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा
प्राथमिकी दर्ज कर सभी न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. वहीं सही पहचान के बाद लड़कियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर निर्देशानुसार कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी का नेतृत्व चकिया डीएसपी संजय कुमार कर रहे थे. छापेमारी टीम में चकिया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार, मेहसी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित भारी संख्या में महिला व पुरूष बल शामिल थे.