पीरपैंती प्रखंड के बारा पंचायत के बदलू गंज गांव में 23 अप्रैल से 3 मई तक आयोजित होने वाले 5 कुंडी 9 दिवसीय महारुद्र यज्ञ को ले ध्वजारोहण को लेकर गाजे बाजे घोड़े आदि के साथ शुक्रवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर नारी शामिल थे।शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से निकल योगी वीर पहाड़ी बाराहाट पहुंची।वहां से कहलगांव बस स्टैंड,पंडाल,चौराहा से बाराहाट चौक होते हुए झारखंड के पिरोजपुर होते हुए इशीपुर अस्पताल से होते हुए काली मंदिर पहुंची। वहां से वापस फिर यज्ञ स्थल दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचा।जहां पूरे वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा पाठ के साथ महंत आचार्य माई महाराज के नेतृत्व में भव्य झंडारोहण किया गया। इस जबकि पंडित कृष्णा ओझा,गौरी शंकर गोस्वामी, लालू मिश्र आदि ने पूजा कराया। जबकि पूर्व मुखिया संजय साह, प स स मंटू रजक, उप प्रमुख पति राखो राम ,प्रह्लाद साह,पंकज सिन्हा,रंजित भगत ,मनोज साह,गुड्डू भगत सहित स्काउट गाइड प्रशिक्षक मुकेश आजाद भी स्काउट गाइड के साथ थे।शोभा यात्रा में भव्य झांकी भी निकाली गई।

देवोत्थान एकादशी भक्तिभाव से मनाया गया।

पीरपैंती प्रखंड में शुक्रवार को देवोत्थान एकादशी व्रत पूरे भक्तिभाव से किया गया।इस अवसर पर खासकर किसानों ने संध्याकाल में अपने अपने घरों के आंगन में ईख का वृक्ष खड़ा किया। तथा भगवान बासुदेव की पूजा की।जबकि प्रसाद के रूप में सुथनी,सकरकंद ,ईख तथा बताशा आदि का प्रसाद बनाया तथा पूजा कर उठो उठो बासुदेव सूथनी खा का जयघोष कर परिक्रमा कर पूजा की।तथा प्रसाद का वितरण किया।जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *