पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगाकोठी चंपानगर भागलपुर के वंदना सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के सचिव उपेंद्र रजक, प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक एवं प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। शनिवार 3 दिसंबर को विद्यालय में कक्षाअरुण से पंचम तक के भैया बहनों का वेश-वस्ता प्रतियोगिता हुआ जिसका परिणाम आने के पश्चात आज भैया बहनों को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार दिया गया।


सचिव उपेंद्र रजक ने कहा कि प्रतियोगिता किसी भी प्रकार का हो इससे भैया बहनों के अंदर संस्कार जागृत होता है। भैया बहनों के व्यक्तित्व का विकास एवं अनुशासन सीखने की प्रवृत्ति प्रतियोगिता से जागृत होती है।


प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि भैया/बहनों के विकास हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता विद्यालय में आयोजित होती है इस प्रकार की प्रतियोगिता आगे चलती रहेगी जिसमें पहाड़ा की प्रतियोगिता,चित्र की प्रतियोगिता , मासिक गीत की प्रतियोगिता या प्रेरक प्रसंग की प्रतियोगिता हो इत्यादि।


मंच संचालन शशि भूषण मिश्र द्वारा अतिथि परिचय अभिजीत आचार्य द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर सचिव महोदय उपेंद्र रजक द्वारा विद्यालय बागवानी में गुलाब का पौधा भी लगाया गया।

परिणाम कक्षा अरुण से अर्णव सिंह, विवेकानंद ,मानवी, उदय से स्मृति कुमारी, आयुषी ,मोहित, प्रथम कक्षा से मीसा भारती, आयुष चौरसिया, माधव ,ऋषभ राज, शिवान्या,मुस्कान, द्वितीय कक्षा से आराध्या, लक्ष्मी, रिया, छाया, स्नेहा, अनुभव लाल, तृतीय कक्षा से सौम्या, सोमराज, साक्षी, प्रिया, शिवेन्दु प्रियदर्शी ,निधि, अर्पिता, चतुर्थ कक्षा से अंशु प्रिया, रागिनी, कुमार अक्षय, हर्षित, यशस्वी, प्रिया, पंचम से निशा कुमारी, निशा कुमारी, जया गुप्ता, रंजन कुमार, हर्षिका राज एवं आन्या भारती को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य आचार्या उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *