बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज सुबह से शुरू हो गई है। राज्यभर में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बिहारवासियों से लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा — *“बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। सभी मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं को मेरी विशेष बधाई — याद रखिए, पहले मतदान, फिर जलपान।”*

 

भाजपा अध्यक्ष ने भी बिहार की जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार में स्थिरता और विकास की गति को बनाए रखने का अवसर है। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

 

इधर लखीसराय से बीजेपी प्रत्याशी और डिप्टी सीएम **विजय सिन्हा** की किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी। मतदान से पहले उन्होंने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की और जीत का आशीर्वाद मांगा।

 

उधर **बांकीपुर विधानसभा** से भाजपा उम्मीदवार **नितिन नबीन** ने राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने हार मान ली है। उन्होंने कहा — “राहुल जहां जीतते हैं वहां आरोप नहीं लगाते, लेकिन जहां हार दिखती है, वहां बहाने बनाते हैं। बिहार की जनता विकास चाहती है, उन्हें सुशासन चाहिए।”

 

नितिन नबीन ने यह भी कहा कि बिहार की जनता किसी दबाव में नहीं आती, बल्कि अपने विकास के मुद्दों पर मतदान करती है।

पहले चरण में बिहार के **18 जिलों की 121 सीटों** पर मतदान हो रहा है। मतदाता अपने वोट के जरिए 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *