बिहपुर। जेपी सेनानी संपूर्ण क्रांति मंच, बिहपुर प्रखंड के संयोजन में 11 अक्तूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। समारोह का आयोजन बिहपुर स्थित खादी भंडार परिसर में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर न सिर्फ प्रखंड क्षेत्र बल्कि पूरे अनुमंडल के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में जेपी सेनानी, समाजसेवी, बुद्धिजीवी और युवजन शामिल होंगे।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंच की ओर से विशेष कमेटी गठित की गई है। इसमें प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, सचिव शंकर रजक, देवेंद्र कुमार साह, सुभाषचंद्र सिंह, गया प्रसाद यादव, नरेश कुमार साह, अजय कुमार चौधरी, गणेश कुमार, लड्डु लाल राय, मो. फकरुद्दीन और जितेंद्र पोद्दार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कमेटी के सदस्यों ने बैठक कर कार्यक्रम के संचालन, अतिथियों के स्वागत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रूपरेखा तय की है।
मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के मद्देनजर सक्षम अधिकारी को आवेदन देकर समारोह की अनुमति ली गई है। कार्यक्रम में जेपी के आदर्शों, उनके संघर्ष और समाज परिवर्तन की दिशा में दिए गए योगदान पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया जाएगा। समारोह में स्वराज, लोकशक्ति और जनआंदोलन की भावना को पुनर्जीवित करने का आह्वान किया जाएगा।
