रिपोर्ट: इन्द्रदेव
सहरसा जिला जहाँ सदर थाना चौक पे ट्रैफिक इंचार्ज नागेंद्र राम को एक पर्स मिला जिसमे कीमती सोने का जेवरात और कु रुपया और एक रसीद मिला है जिस रसीद पर प्रवीण झा नया बाजार सहरसा लिखा हुआ है

इस बाबत ट्रैफिक इंचार्ज नागेंद्र राम ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना चौक के समीप एक पर मिला है गिरा हुआ जिसमें कीमती सोने के चैन और कुछ रुपया और फोटो एवं एक रसीद है रसीद लक्ष्मी ज्वेलर्स का है एवं रस्सी पर प्रवीण झा नाम लिखा हुआ है
जब ज्वेलर्स दुकानदारों से संपर्क की गई तो उन्होंने इसका कोई भी प्रूफ नहीं दे पाया उन्होंने कहा कि जिसका भी यह जेवर और पर्स है वह ट्रैफिक थाना में संपर्क कर ले जा सकते हैं
