भगलपुर जिले के सुल्तानगंज निवासी प्रशांत को बड़े बैनर से बॉलीवुड में एंट्री मिली। वाजुद्दीन के होम प्रोडक्शन में साईं कबीर के निर्देशन में मिला प्रतिभा दिखाने का मौका। 26 को देश भर के थियेटरों में हुई रिलीज।
सुल्तानगंज (भागलपुर)। कहते हैं प्रतिभा यदि आपके भीतर है तो अनुकूल अवसर आते ही वह सबके सामने दिख जाएगी। सुल्तानगंज के मुख्य चौराहे के निकट रहने वाले अरविंद चौधरी के पुत्र प्रशांत में प्रतिभा थी। वह बचपन से ही फिल्मों में जाना चाहता था। लेकिन उसने पहले अपनी शिक्षा पूरी की। ग्रेजुएशन के बाद उसने मायानगरी मुंबई का रुख किया। इसे सुखद संयोग ही कहा जाएगा कि प्रशांत को पहली फिल्म ही नवाजुद्दीन सिद्दिकी जैसे प्रसिद्ध कलाकार के होम प्रोडक्शन वाईएस इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ‘होली काऊ’ में मिली।
फिल्म की प्रोड्यूसर नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दिकी हैं। जबकि प्रसिद्ध निर्देशक साईं कबीर ने निर्देशन के साथ ही फिल्म की पटकथा भी लिखी है। फिल्म में मुख्य भूमिका संजय मिश्रा, तिग्मांशु धूलिया, प्रशांत एवं सादिया सिद्दिकी की है। नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने फिल्म में अतिथि कलाकार के रूप में ईंस्पेक्टर की भूमिका निभाई है। ये फिल्म फ्रांस के कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होकर सराही जा चुकी है। अभी 26 अगस्त शुक्रवार को यह फिल्म देश के सभी थियेटरों में रिलीज हुई है। प्रशांत की इस उपलब्धि पर शहर में खासकर युवा वर्ग में भारी खुशी है।
फिल्म की कथा एक मुस्लिम गौपालक को केन्द्र में रखकर लिखी गयी है। संजय मिश्रा अंसारी की भूमिका में हैं। वे एक काली गाय पालते हैं। गाय अचानक एक दिन खो जाती है। अब अंसारी को डर सताता है कि यदि गाय उसके घर नहीं मिली तो गांव वाले समझेंगे कि मैंने उसे काटकर खा लिया। फिर मेरा जीना मुश्किल हो जाएगा। अंसारी गाय को हरसंभव जगहों पर खोजकर निराश हो जाता है। इसीलिए रातोंरात अंसारी गांव के ही गौपालक घनश्याम ( प्रशांत) के गोहाल से गाय चोरी कर लेता है। लेकिन घर जाकर देखता है कि ये तो उजली गाय है। अब रातोंरात उसे काले रंग से पेंट कर देता है फिर कहानी क्लाईमेक्स की ओर….