भोजपुर जिले के उदवंतनगर और संदेश प्रखंड में जन सुराज यात्रा के तहत आयोजित ‘बिहार बदलाव सभा’ में प्रशांत किशोर ने एक बार फिर सत्ता पक्ष पर तीखा हमला बोला। इस बार निशाने पर थे जदयू नेता अशोक चौधरी। हाल ही में अशोक चौधरी के प्रोफेसर बनने को लेकर PK ने तंज कसते हुए कहा, “जहां क्लर्क बनने के लिए भी परीक्षा देनी पड़ती है, वहीं अशोक चौधरी 56 साल की उम्र में बिना परीक्षा के प्रोफेसर बन गए। वजह बिल्कुल साफ है—उन्हें लग गया है कि नवंबर के बाद राजनीति में उनकी कोई जगह नहीं रहेगी। इसलिए अब वे रोजगार का इंतजाम कर रहे हैं।”

प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी को ‘सर्वदलीय नेता’ बताते हुए कहा कि “उन्होंने सभी प्रमुख पार्टियों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है—कांग्रेस, जदयू, राजद। अब उन्हें कोई राजनीतिक ठिकाना नजर नहीं आ रहा, इसलिए नई भूमिका की तलाश में हैं।”
सभा के दौरान PK ने सिर्फ नेताओं पर ही नहीं, बल्कि बिहार की सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “मैं बीते तीन साल से गांव-गांव घूम रहा हूं। ग्रामीण इलाकों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। बच्चों के पास पहनने के लिए ढंग के कपड़े नहीं हैं, चप्पल तक नहीं है। लेकिन नेताओं को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्हें आपके बच्चों की नहीं, सिर्फ अपने बच्चों की चिंता है।”
PK ने लालू प्रसाद यादव का उदाहरण देते हुए कहा, “लालू जी का बेटा 9वीं पास नहीं है, लेकिन वे उसे ‘राजा’ बनाना चाहते हैं। दूसरी ओर बिहार के पढ़े-लिखे, मेहनती युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही। यही इस राज्य की असली विडंबना है।”

सभा में प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि अगर बिहार को आगे ले जाना है, तो जनता को अब नेताओं पर निर्भर रहना छोड़कर खुद सोच-समझकर फैसला लेना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जात-पात और भावनात्मक नारों के चक्रव्यूह से बाहर निकलें और अपने बच्चों के भविष्य को प्राथमिकता दें।
सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमें महिलाएं, युवा और बुजुर्गों की भी भागीदारी रही। PK ने अंत में कहा कि “बदलाव केवल भाषणों से नहीं, भागीदारी से आता है। हमें व्यवस्था बदलने के लिए एकजुट होना होगा।”
इस जनसभा के माध्यम से प्रशांत किशोर ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया कि वे बिहार की पारंपरिक राजनीति से अलग एक नई सोच लेकर मैदान में हैं, जहां मुद्दा सत्ता नहीं, बल्कि सिस्टम को ठीक करना है।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें