प्रशांत किशोर ने कहा की मैं इस देश का आम नागरिक होने के नाते कह रहा हूँ की अगर सरकार पांच साल के लिए चुनी गई है तो उसे पांच साल पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा की मेरी इसमें कोई भूमिका नहीं है, यह उनकी चिंता है किसकी सरकार बनेगी क्योंकि मैं न तो पक्ष में हूँ न ही विपक्ष में.
बिहार की राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ी हुई है. आने वाले वक्त में यह कौन सी करवट लेगा इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा की अगर जनता ने आप पर भरोसा किया है तो आपको उसकी इज्जत करनी चाहिए. जिस गठबंधन के खिलाफ आपने लड़ाई लड़ी आज उसी के साथ जाएंगे तो बेहतर होगा कि आप फिर जनता के बीच जाकर मैंडेट लें.
पांच साल के लिए जनता ने सरकार को चुना
दरअसल प्रशांत किशोर ने यह बातें सिवान के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा की बिहार की जनता ने एनडीए के नाम पर नीतीश कुमार को बहुमत दिया था. अभी जो भी सरकार है जनता ने उसे पांच साल के लिए चुना है. इसी तरह जनता ने पिछली बार महागठबंधन को चुना था लेकिन 2017 में नीतीश कुमार ने उसे छोड़ कर एक नया फॉर्मैशन बना लिया था लेकिन सरकार तो पांच साल तक चली थी. ऐसे में अगर मध्यावधि चुनाव होता है तो इसका बोझ जनता पर ही पड़ेगा
मैं एक आम नागरिक हूं
प्रशांत किशोर ने कहा की मैं इस देश का आम नागरिक होने के नाते कह रहा हूँ की अगर सरकार पांच साल के लिए चुनी गई है तो उसे पांच साल पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा की मेरी इसमें कोई भूमिका नहीं है, यह उनकी चिंता है किसकी सरकार बनेगी क्योंकि मैं न तो पक्ष में हूँ न ही विपक्ष में. उन्होंने कहा की राजनीतिक दलों का अपने विधायकों से मिलना को आश्चर्यचकित करने वाली बात नहीं है. जो हो रहा है उसे मैं बस एक आम नागरिक के नजरिए से देख रहा हूं और बिहार के लोगों से मिलकर जन सूरज के बारे में बता रहा हूं.